बारिश का ब्रेक या वापसी की आहट? जानें MP के मौसम का अगला गेम”

Wednesday, Aug 27, 2025-11:30 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में सक्रिय बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने के बाद बुधवार, 27 अगस्त को भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आज ज्यादातर जिलों में हल्की फुहारें या रुक-रुककर बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश का अलर्ट हटा लिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 28 अगस्त से दक्षिणी हिस्सों में नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते कई जिलों में फिर से तेज वर्षा की शुरुआत हो सकती है।

मंगलवार को रतलाम में करीब 1.25 इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट खोले गए। इसके अलावा नर्मदापुरम, दमोह, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव और उमरिया में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि मंगलवार को मानसून टर्फ की सक्रियता से कई जगह बारिश हुई, लेकिन बुधवार को इसके कमजोर पड़ने से भारी बारिश की संभावना नहीं है।

प्रदेश में इस सीजन में अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत 29 इंच से करीब 6.6 इंच ज्यादा है। राज्य का औसत कोटा 37 इंच का है, जिसमें से 96% बारिश पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ 1.4 इंच और वर्षा होने पर इस साल का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। पिछले साल इस अवधि में 44 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News