पति की हत्या, पत्नी और बच्चे गायब, अंधे हत्याकांड से गांव में फैल गई सनसनी

Saturday, Jul 12, 2025-02:19 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार कला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है, जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित गायब है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है। वहीं गांव में घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं...

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के मुताबिक नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष की लाश कमरे में मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन किया। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है। पुलिस के अनुसार सिर में किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक की मौत हो गई। युवक घर में चार पाई पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में मृतक एवं उसकी पत्नी सहित बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। तथा दूसरे कमरे में मृतक के माता पिता सो रहे थे। सुबह फोन नहीं उठने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। 

PunjabKesariइसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की। एसडीओपी राजेन्द्र मोहन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई थी, उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला अर्चना सोनी उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हुई। पत्नी एवं बच्चों के मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, कि आखिर क्या हुआ था...? पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News