अचानक राहगीरों के सामने आ गया बाघ, रिमझिम बारिश में वनराज को रोड़ क्रॉस करते देख लोगों की अटक गई सांसें
Saturday, Jul 05, 2025-04:31 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित पांडव फॉल के पास नेशनल हाईवे-39 पर शुक्रवार की शाम को रिमझिम बारिश के बीच एक बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दिया। इस नजारे को देखकर राहगीरों के वाहनों के पहिये थम गए, और वे इस रोमांचक पल को अपने कैमरों में कैद करने लगे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांडव फॉल के मनमोहक दृश्य के साथ-साथ बारिश की फुहारों के बीच जब अचानक एक बाघ सड़क पर आया, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बाघ कुछ देर सड़क पर चहलकदमी करता रहा, और फिर जंगल की ओर चला गया। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
आपको बता दें की बारिश के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गेट पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं, जिससे टाइगर रिजर्व का माहौल एक दम शांत हो गया है, बारिश में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य जीव अब सड़कों की तरफ रुख करने लगे हैं, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक बाघ रिमझिम बारिश में मदमस्त चाल में सड़क क्रॉस कर रहा है जिसे देख राहगीर रोमांचित हो उठे।