मुख्यमंत्री के दौरे से पहले नाराज हो गई सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष, ये वजह आई सामने

Thursday, Jul 03, 2025-07:53 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट कर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि यह सब जानबूझकर उन्हें नीचा दिखाने के लिए किया गया है। हम आपको पूरा मामला बताएंगे उसके पहले आप पढ़िए जिला पंचायत अध्यक्ष ने फेसबुक पर क्या लिखा -

"सशक्त नारी आदिवासी गौरव सम्मेलन के आमंत्रण कार्ड में मुझे खुद को जगह नहीं दी गई जबकि मैं भी एक आदिवासी महिला हूं और सिंगरौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। इस नाते मुझे जिले की प्रथम महिला का स्थान प्राप्त है और मुझे ये स्थान और अधिकार जिले की जनता जनार्दन ने दिया है। आमंत्रण कार्ड में जानबूझकर मुझे नीचा दिखाने के लिए मेरा नाम शामिल नहीं किया गया है। इस तरह से सरकार के अधिकारी नारियों और आदिवासियों का गौरव बढ़ा रहे हैं।"

PunjabKesari

दरअसल, 04 जुलाई को जिले के देवसर विधानसभा के सरई में मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम तय किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां सशक्त नारी और आदिवासी गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। सोनम सिंह का आरोप है कि जिला प्रशासन ने जानबूझकर उनका नाम कार्ड में नहीं लिखवाया है। आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह भी एक आदिवासी परिवार से आती हैं। वे जिले की पहली महिला होने के साथ साथ आदिवासी समाज से भी हैं।

PunjabKesari

बहरहाल आमंत्रण कार्ड पर नाम नहीं लिखे जाने की वजह जो भी हो लेकिन सोनम सिंह की इस पोस्ट पर लोग भी कॉमेंट कर चुटकियां ले रहे हैं। कोई सरकार को तानाशाह बता रहा है तो किसी का कहना है कि जिला प्रशासन बीजेपी का एजेंट बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News