बड़ी खबर : बैतूल के नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, ये है वजह
Saturday, Aug 23, 2025-03:37 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा, ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, जिला उपाध्यक्ष बाबा राठौर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोतवाली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा पर राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
मामला 18 अगस्त का है, जब निलय डागा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनका प्रथम आगमन बैतूल में हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए शहर में पार्टी झंडे और बैनर लगाए थे। इसी दौरान कारगिल चौक पर लगाए गए झंडों को भाजपा कार्यकर्ता सतीश बड़ोनिया ने हटाया, जिससे विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसके बाद कांग्रेस नेता मोनू बड़ोनिया और उनके साथियों ने सतीश बड़ोनिया से मारपीट की और गाली गलौज भी की।
घटना की शिकायत भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की मौजूदगी में कोतवाली में दर्ज कराई गई। इसके विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और धरना दिया। पुलिस ने इसे शासकीय कार्य में बाधा मानते हुए केस दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के कुछ लोगों के विरुद्ध सी सी टी वी फुटेज के प्रमाणित होते ही एक और मुकदमा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का दर्ज हो सकता हैं।