सिंगरौली में सड़क पर दौड़ रही थी ‘शराब वाली डस्टर’, पुलिस ने घेरकर किया पर्दाफाश

Sunday, Aug 24, 2025-08:54 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.निवास चौकी पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 32 हजार कीमत की 27 पेटी शराब और डस्टर कार जब्त की है.

PunjabKesariपुलिस को डस्टर कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी.निवास पुलिस ने महुआ गांव के पास डस्टर कार को घेराबंदी कर पकड़ा.

देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी ने बताया कि निवास पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.जब्त शराब की मात्रा 246 लीटर बताई गई है.गिरफ्तार आरोपियों का नाम एशियन सिंह और मनीष कुमार पनिका है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News