फिल्म पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे तस्करी, चंडीगढ़ से गुजरात जा रही 2 करोड़ की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया खुलासा
Thursday, Aug 14, 2025-02:15 PM (IST)

आगर मालवा। (फहीम उद्दीन कुरैशी): मध्य प्रदेश के आगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1004 पेटियां ब्रांडेड अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत (शराब और ट्रक सहित) 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर, जो राजकोट (गुजरात) की ओर जा रहा है, उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुख्य मार्ग और वैकल्पिक रास्तों पर रणनीतिक नाकाबंदी कर दी।
रात के समय कोतवाली के सामने पुलिस ने संदिग्ध टैंकर को रोका और जांच की। इसमें अलग-अलग महंगे ब्रांड्स की शराब भरी मिली। टैंकर के अंदर चालाकी से सात अलग-अलग चैंबर्स बनाए गए थे, जिनमें सबसे पीछे वाला चैंबर खाली रखा गया था ताकि जांच में शक न हो, जबकि बाकी छह चैंबर्स शराब से भरे थे। टैंकर के बाहर "Only for Edible Oil" लिखा गया था ताकि कोई संदेह न करे।
जानकारी के अनुसार, यह कंटेनर चंडीगढ़ से रवाना होकर राजस्थान और मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात जा रहा था। गुजरात पहुंचने के बाद चालक को व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से आगे के निर्देश मिलते और वहां शराब को ठिकाने लगाया जाता।
वाहन चालक ने अपना नाम रघुवीर सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी जाखड़ों की ढाणी, हुड्डा, तहसील सिंदरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) बताया। तलाशी के दौरान टैंकर में बने गुप्त कक्ष से 1004 पेटियां (9036 बल्क लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹1,44,57,600 आंकी गई, वहीं टैंकर की कीमत 60 लाख बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।