इंदौर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को दबोचा

Thursday, Jul 31, 2025-04:06 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 1.708 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामबाग के लोखंडे पुलिया के पास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़े हैं। पुलिस को देखते ही वे घबराने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संदीप चौहान और शुभम यादव बताए। 

PunjabKesariदोनों ने बताया कि जल्दी रुपए कमाने की नियत से वे अवैध मादक पदार्थ सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1.708 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक मोटरसाइकिल जप्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News