पन्ना में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मृतक को पहले पिलाई शराब फिर उतार दिया मौत के घाट

Friday, Aug 01, 2025-05:20 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पवई थाना अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में बीते 29 - 30 जुलाई की दरमियानी रात में हाट बाजार में 26 वर्षीय युवक लोकपाल लोधी की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। 

बताया जा रहा है कि गांव के ही धर्वेंद्र लोधी सहित एक नाबालिग़ ने मृतक द्वारा उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने के चलते उसे शराब पिलकर मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। 

PunjabKesariघटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक द्वारा आरोपियों की बहन के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, कई बार समझाने के बावजूद न मानने पर शराब पिलाकर  प्लान बनाकर उसकी हत्या की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News