पन्ना में कपड़ा व्यापारी का पेड़ पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Jul 26, 2025-05:37 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पवई नगर में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है, आपको बता दें कि मृतक का नाम चाली राजा था जो कोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। गौरीशंकर मंदिर के पुजारी जब पूजा करने के लिए आए तो उन्होंने युवक के शव को पेड़ पर लटका देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी।
युवक ने शुक्रवार की रात को मंदिर के सामने स्थित पेड़ पर सुसाइड किया है, पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक कपड़े की दुकान चलाता था, कुछ समय बाद मृतक काम की तलाश के लिए बाहर गया था। कुछ दिन पहले ही पवई लौटकर आया और उसने यह कदम उठा लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।