NH-3 पर नशे का अड्डा ढहा…देवा ढाबा से 34 किलो डोडा-चूरा समेत 64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
Saturday, Aug 09, 2025-04:42 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह) : बुरहानपुर पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र में नशे के गढ़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए। इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित देवा ढाबा से 34 किलो 430 ग्राम डोडा-चूरा और 64 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब ज़ब्त की है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने ढाबा संचालक शुभम तोमर को रंगे हाथ पकड़ा।
आरोपी ढाबे में मशीन से डोडा-चूरा पीसकर ट्रक ड्राइवरों को बेचता था। कार्रवाई में ज़ब्त माल की कीमत 2.69 लाख रुपए आंकी गई। आरोपी पर NDPS एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है। टीम में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा सहित पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।