इंदौर में पान थूकने पर बवाल, चाकू से की ढाबा संचालक की हत्या

Monday, Aug 11, 2025-03:12 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): विजयनगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पान खाकर सड़क पर थूकने की बात को लेकर हुए झगड़े में बदमाशों ने ढाबा संचालक लेखराज की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक का बड़ा भाई शुभम और उनका दोस्त बंटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब लेखराज अपने भाई शुभम और दोस्त बंटी के साथ ढाबा बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उनके पैरों के पास पान थूक दिया। जब लेखराज ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक लेखराज और उसका भाई शुभम, मेघदूत गार्डन के पास एक ढाबा चलाते थे। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News