Balaghat: जब पुलिस वाले पर फूटा लोगों का गुस्सा, भीड़ ने घेरकर कर दी पिटाई! वजह जानिए...

Monday, Aug 18, 2025-07:38 PM (IST)

बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र के भीमोड़ी गांव में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौके पर ही जान चली गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया, उनके साथ हाथापाई की और वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

परिजनों का हंगामा, मुआवजे की मांग

मृतक बच्चे की पहचान राजकुमार गरुड़े (8) के रूप में हुई है। घटना के बाद सोमवार को परिजन और ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे और कार्रवाई की मांग की। जानकारी मिलते ही विधायक राजकुमार कर्राहे, एसडीएम कमल सिंह, एसडीओपी अभिषेक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद और सरकारी योजनाओं से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम किया गया।

PunjabKesariएंबुलेंस नहीं पहुंची, वन विभाग के वाहन से अस्पताल ले जाया गया

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद डायल-100 और एंबुलेंस को बार-बार फोन किया गया, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंचा। मजबूरी में वन विभाग का वाहन लाकर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

SI और ड्राइवर पर हमला

हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव और तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने वाहन चालक राहुल मेश्राम और सब इंस्पेक्टर मनोज तरवरे को पकड़कर पीटा, यहां तक कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इस मारपीट में सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुलिस वाहन एफएसएल टीम को सरकारी काम से लेकर जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News