पटवारी के सामने फूटी कांग्रेस की गुटबाजी! बैतूल में आपस में भिड़े कांग्रेसी खेमें, खूब हुआ बवाल
Wednesday, Aug 20, 2025-04:51 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियों के बाद से पार्टी में असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला बैतूल का है, जहां कांग्रेस की गुटबाजी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सामने ही फूट पड़ी।
दरअसल, जीतू पटवारी छिंदवाड़ा दौरे पर निकले थे। रास्ते में उनका काफिला कुछ देर के लिए बैतूल में रुका। जैसे ही उनकी गाड़ी वहां पहुंची, जिला कांग्रेस के दो खेमें आमने-सामने आ गए। एक तरफ पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के समर्थक ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी ओर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक निलय डागा के समर्थक अपनी ताक़त दिखाने में जुटे थे।
हंगामा बढ़ता देख जीतू पटवारी ने दोनों पक्षों से मोबाइल बंद करने के लिए कहा और संक्षिप्त चर्चा के बाद माहौल शांत करने की कोशिश की। हालांकि, वे ज्यादा देर नहीं रुके और छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हाल ही में निलय डागा को बैतूल जिला अध्यक्ष बनाया है। लेकिन उनकी नियुक्ति के साथ ही स्थानीय कांग्रेस में असंतोष बढ़ गया। कई नेता और कार्यकर्ता खुले तौर पर डागा की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि बैतूल कांग्रेस अब दो गुटों में बंट चुकी है और इसकी गूंज पार्टी नेतृत्व तक पहुंच गई है।