मां ने अपनी दो बच्चियों का गला घोंटकर कर मार डाला, सामने आई हत्या की वजह
Saturday, Aug 16, 2025-03:34 PM (IST)

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक महिला ने अपनी दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिदपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी अशोक बंजारा की पत्नी पूजा ने अपनी दो बेटियों चार साल की उमा और आठ महीने की अनिष्का का कल शाम गला दबा कर उनकी हत्या कर दी। घटना का पता तब चला, जब बच्चों का पिता घर लौटा। पुलिस ने बताया कि पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना के समय वह बच्चों के साथ घर में अकेली थी। पुलिस ने गांव के चौकीदार की सूचना पर शव बरामद किए।