तलाक पेशी के लिए आए ITBP जवान ने कोर्ट में ही खोया आपा! पत्नी को लिटा-लिटा पिटा, बीच बचाव में पुलिसवाले को भी पटका!

Friday, Aug 22, 2025-06:36 PM (IST)

MP Desk: बैतूल के जिला कोर्ट में उस वक्त बवाल हो गया जब तलाक मामले  में पेशी पर आए पति और पत्नी के बीच घमासान हो गया। आईटीबीपी जवान पेशी पर आय़ा था लेकिन इस दौरान वो पत्नी पर टूट पड़ा और पत्नी से जमकर मारपीट कर डाली। जवान शिवपाल उइके इस कदर गुस्से में था कि उसने पत्नी को सड़क पर लिटा लिटा कर  पीटा। हद तो तब हो गई जब बीच बचाव के लिए कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी आया लेकिन ITBP जवान ने उसे भी नहीं बख्शा और पटककर नीचे गिरा दिया।

PunjabKesari

जवान के इस कारनामे के बाद वहां  पर मौजूद दूसरे कर्मचारी भी गुस्से से भर गए और जवान की पिटाई कर डाली। जिसके बाद परिसर में हंगामा मच गया । लिहाजा किसी तरह से मामला शांत कराया गया लेकिन तब तक काफी बवाल मच चुका था।

पत्नी का कहना है कि वो महेंद्रवाड़ी ग्राम पंचायत में मोबिलाइजर के पद पर काम करती है । जब  वो तलाक केस की पेशी पर कोर्ट आई थी तो पति ने उस पर हमला कर दिया मारपीट में उसकी सोने की बाली और मंगलसूत्र भी गायब हो गया है। लिहाजा पत्नी की शिकायत पर आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News