पुलिसवाले ने वर्दी को शर्मसार कर दिया! सड़क पर की ऐसी हरकत, लोगों ने होश लगा दिए ठिकाने
Saturday, Aug 23, 2025-04:25 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले में पुलिस की साख को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुरेंद्र यादव शराब के नशे में धुत होकर राह चलते लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। हद तो तब हुई जब आक्रोशित लोगों ने खुद ही आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर थाना खैरागढ़ स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गया। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं "जो कानून का रक्षक है, वही भक्षक बन गया!"
पुलिस पर उठे सवाल
एक ओर एसपी लक्ष्य शर्मा अपराध पर लगाम लगाने के लिए थाना दिवस जैसे अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खाकी पहनने वाले कुछ अफसर जनता का भरोसा तोड़ रहे हैं।
एसपी ने किया निलबिंत
आरक्षक की शर्मसार घटना की जानकारी लगते ही एसपी लक्ष्य शर्मा ने उसे तुरंत निलंबित कर दिया है।