हरदा में सड़क सियासत गरमाई: 19 नई सड़कों के श्रेय पर भिड़े शाह बनाम शाह”

Thursday, Aug 21, 2025-12:25 PM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 19 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है। भाजपा के पूर्व विधायक संजय शाह सोशल मीडिया पर इन 19 सड़कों की स्वीकृति का श्रेय खुद को दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में लगातार यह मांग उठाई थी और इसके सारे दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।

अभिजीत शाह ने पूर्व विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई प्रमाण हैं तो वे सार्वजनिक करें।हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा के वनांचल इलाके में बनने वाली इन सड़कों को लेकर दोनों दलों के बीच सियासी खींचतान तेज हो गई है। 

PunjabKesariसर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि टिमरनी विधानसभा के इतिहास में आज़ादी के बाद पहली बार एक साथ 19 सड़कें बनने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वे विधायक बनने के समय से ही इन सड़कों की मांग कर रहे थे और विधानसभा में याचिकाएं व तारांकित प्रश्न भी लगाए थे। अभिजीत शाह का दावा है कि मौखिक और लिखित दोनों स्तरों पर उनके प्रयासों की वजह से ही इन सड़कों की स्वीकृति मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News