नकली वर्दी, झूठी दोस्ती... राजा रघुवंशी के घर पहुंचा फर्जी टीआई, रंगेहाथ पकड़ा गया

Friday, Aug 15, 2025-12:53 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात एक नकली टीआई पहुंचा। वह खाकी वर्दी पहने था और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था। नकली टीआई मृतक राजा के पिता से पूछताछ करता रहा। इस दौरान मां ने मोबाइल पर अपने बेटों को सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो शख्स खुद को राजा का मित्र बताने लगा। जब उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह घबरा गया। इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

शिलांग हनीमून मर्डर के मृतक, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली पुलिस टीआई पुलिस की वर्दी में था। परिवार को शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को राजा का दोस्त बताया और कहा कि 2021 में उसकी पोस्टिंग उज्जैन में थी, तभी राजा से मुलाकात हुई थी। लेकिन राजा के भाई विपिन को शक हुआ क्योंकि उस समय कोविड चल रहा था और राजा कहीं आता-जाता नहीं था। जब नकली टीआई से उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो वह घबरा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

PunjabKesariराजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी बजरंग लाल जाट ने बताया कि वह राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह झूठ बोल रहा था। सोशल मीडिया पर राजा की हत्या की खबर देखकर वह परिवार को ठगने के इरादे से आया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News