MP में दिल दहला देने वाली वारदात! टीचर ने की शिकायत, छात्र ने कर डाली खौफनाक हरकत..
Thursday, Aug 21, 2025-10:08 AM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एकतरफा प्यार में अंधा हुआ युवक अपनी पूर्व टीचर की जिंदगी पर ही हमला कर बैठा। सोमवार दोपहर को आरोपी छात्र ने अपनी टीचर के घर जाकर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाला मामला दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। 18 साल का आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर अपनी 26 वर्षीय पूर्व शिक्षिका स्मृति दीक्षित के घर पहुंचा। आरोपी ने बिना कुछ कहे अचानक पेट्रोल उन पर उंडेल दिया और आग लगा दी। हमले के बाद वह मौके से फरार हो गया।
लोगों की मदद से शिक्षिका को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के शरीर का करीब 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एकतरफा प्यार का जुनून
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र पिछले दो साल से शिक्षिका को जानता था और उस पर एकतरफा दीवानगी पाल बैठा था। स्कूल से निकाले जाने के बाद वह दूसरी जगह पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस अधिकारी मनोज गुप्ता के अनुसार, हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने टीचर के साथ अशोभनीय हरकत की थी। इस पर शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत से बौखलाए छात्र ने खौफनाक कदम उठाते हुए टीचर को जलाने की कोशिश की।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस घिनौनी वारदात के पीछे एकतरफा प्यार और बदले की भावना काम कर रही थी। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।