पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति बन गया कातिल! पत्नी और प्रेमी को बारी बारी उतारा मौत के घाट
Tuesday, Aug 12, 2025-08:29 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : अवैध संबंधों ने एक और हंसता खेलता परिवार बर्बाद कर दिया। मामला मध्य प्रदेश के महू का है। जहां पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। पति ने पहले अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की, फिर पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली घटना महू के किशनगंज थाना क्षेत्र की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बंजारी की रहने वाली लक्ष्मी का महेश नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। जब लक्ष्मी के पति संजय को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने गुस्से में आकर पहले महेश की हत्या कर दी। इसके बाद उसने लक्ष्मी को भी मार डाला। जिसमें हत्या के बाद संजय अपनी पत्नी लक्ष्मी का शव लेकर धार जिले के गुजरी पहुंचा, जहां उसने लाश को गुजरी-गढ़ी रोड के बीच फेंक दिया। मामला सामने आने के बाद धामनोद थाना पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
वही आरोपी संजय को महेश्वर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और उसे किशनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।