सिंगरौली में देवसर अस्पताल में लापरवाही: घायलों को घंटों तक नहीं मिला इलाज, डॉक्टर गायब
Saturday, Aug 16, 2025-11:41 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश में सरकार चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती है लेकिन सिंगरौली जिले में हकीकत इससे उल्टी है. जिले के देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया मामला यही साबित कर रहा है.यहां सड़क दुर्घटना में घायल 4 लोगों को अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर नहीं मिले.शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.रात 8 बजे से डॉ आनंद गुप्ता की ड्यूटी थी.ड्यूटी दौरान आनंद गुप्ता अस्पताल से गायब थे.
घायल के भाई जगदेव सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट लगभग साढ़े 7 बजे हुआ था. 3 घंटे से अधिक समय तक इंतजार के बाद भी डॉक्टर इलाज करने नहीं आए.काफी देर तक सभी घायल जनरल वार्ड में बिना इलाज के ही पड़े रहे. ड्यूटी डॉक्टर आनन्द गुप्ता के रूम में भी दरवाजे पर ताला जड़ा था.चारों घायलों में से एक को गंभीर चोट आई थी.जिसे डॉक्टर न होने की वजह से समय पर रेफर नहीं किया जा सका.हालांकि बीएमओ सी एल सिंह ने बताया कि उसके परिजन अभी नहीं आए थे.
अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने बताया कि अभी डॉक्टर आनन्द गुप्ता की ड्यूटी है.वे नाइट ड्यूटी के दौरान अक्सर गायब रहते हैं.जिसके कारण रात में हॉस्पिटल पहुंचने वाले मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलता. डॉक्टर आनंद गुप्ता से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.