देवसर तहसील में लोकायुक्त की दबिश, कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Thursday, Aug 07, 2025-05:45 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है। ऑपरेटर ने रिश्वत की मांग जमीन बंटवारे का आदेश देने के बदले की थी। कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्यवाही के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाही की है। ऑपरेटर को देवसर विश्राम गृह ले जाकर पूछ ताछ और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह कार्यवाही गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे की गई है। लोकायुक्त निरीक्षक संदीप भदौरिया ने बताया कि देवसर तहसील के कटौली गांव के निवासी कमल प्रसाद मिश्रा ने 30 जुलाई को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त में की थी। ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल ने जमीन बंटवारे का आदेश बनाने के बदले में 4 हजार रुपए मांगे थे।
शिकायतकर्ता कमल प्रसाद मिश्रा और उनके भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हुआ था जिसका आदेश बनवाने के लिए उन्होंने तहसील में आवेदन किया था। 6 महीने तक कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ। रिश्वत की मांग किए जाने पर कमल प्रसाद मिश्रा ने मजबूर होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।