टीएस सिंहदेव के आवास से चोरी हाथी टुकड़ों में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Friday, Aug 08, 2025-04:35 PM (IST)

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव के सरगुजा पैलेस से पीतल से बने हाथी की मूर्ति चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अयान मार्ग अंबिकापुर निवासी दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में देखे गए थे। पूछताक्ष के दौरान दोनों ही आरोपियों ने चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी का नाम भी बताया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की यह वारदात तीन अगस्त की देर रात को अंजाम दी गई। पीतल से बने 20 किलो वजनी हाथी की मूर्ति को चोरों ने सरगुजा के पूर्व महाराजा के सरगुजा पैलेस से चुराया। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से पीतल के टुकड़े मिले हैं। पीतल के ये टुकड़े सरगुजा पैलेस से चोरी किए गए हाथी का ही है। चोरों ने मूर्ति को तोड़ने के बाद बेचा ताकि वे पकड़े ना जा सकें। पुलिस के ही मुताबिक चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है।