लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद की बेटी गिरफ्तार, पिता की मदद करने का आरोप

Tuesday, Jul 29, 2025-04:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा को बाणगंगा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपने पिता को फरारी के दौरान मदद कर रही थी और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अनवर दिल्ली में बेटी के घर छिपा है, लेकिन दबिश से पहले वह फरार हो गया। बाद में आयशा को हिरासत में लेकर सोमवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 अगस्त तक पुलिस रिमांड दिया है।

PunjabKesari

दरअसल अनवर पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित है। जांच में सामने आया कि वह नए मोबाइल नंबरों से संपर्क में था, जो आयशा ने फर्जी आईडी पर एक्टिव करवाए थे। आयशा दिल्ली में न्यायिक सेवा की पढ़ाई कर रही थी और पिता के लगातार संपर्क में थी। इससे पहले दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि अनवर कादरी लव जिहाद के लिए फंडिंग करता है। आयशा की भूमिका की जांच जारी है।

PunjabKesari

इधर आयशा की गिरफ्तारी से नाराज परिजन डीसीपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर जानकारी न देने का आरोप लगाया। वहीं एसीबी रुबीना मिजवानी ने बताया कि फ़रार अनवर कादरी को संरक्षण देने का आरोप है तीन दिन का रिमांड उसकी बेटी का लिया गया है। पुलिस अभी बेटी से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News