खंडवा में फरियादी ही निकला मास्टरमाइंड, ट्रैक्टर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Saturday, Aug 02, 2025-03:29 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ट्रैक्टर चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां फरियादी ही आरोपी निकला पुलिस ने इस मामले में तीन टीम गठित कर 9 दिन में 1300 किलोमीटर दूर पंजाब से आरोपी को पकड़ कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी ने प्रेस कांग्रेस के बताया कि दिनांक 18 जुलाई को फरियादी रधांवा सुपरवाइजर राखड तालाब दोगांलिया ने थाना मूदी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति राखंड तालाब आरएबी कम्पनी का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर चुराकर ले गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना मूंदी से एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार 10 दिन तक प्रकरण में मूंदी (खंडवा) से अमृतसर (पंजाब) तक के आम रोड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व निजी स्थानों के 50 से अधिक सीसीटीवी केमरो के फुटेज चैक किए गये। सीसीटीवी केमरो की फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी कुलदीप सिंह पिता दर्शन सिंह निवासी ग्राम उष्मा जिला तरनतारन पंजाब तथा कंपनी के सुपरवाईजर मनप्रीत पिता तरसेमसिंह रंधावा 21 साल निवासी ग्राम छरकवाडा जिला बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोरी गए स्वजराज कंपनी के ट्रेक्टर को आरोपीयो के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी सुपरवाइजर मनप्रीत के द्वारा षडयंत्रपूर्वक अपने साथी कुलदीप सिंह जाट को मूंदी बुलाकर ट्रेक्टर चोरी करवाया गया, तथा स्वयं के द्वारा ही थाने में आकर रिपोर्ट लेख करवाई गई थी। आरोपी कुलदीप को तरनतारन पंजाब से तथा आरोपी सुपरवाईजर मनप्रीत को बूंदी राजस्थान से गिरफ्तार कर ट्रेक्टर जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।