सम्मान की मिसाल: सिंधिया ने थामा दिग्विजय सिंह का हाथ, मंच पर ले गए साथ, तालियों से गूंजा हॉल

Friday, Aug 08, 2025-02:09 PM (IST)

भोपाल। राजनीति में वैचारिक मतभेद आम बात है, लेकिन जब मंच पर इंसानियत और सौहार्द की तस्वीर उभर कर सामने आए तो वह क्षण यादगार बन जाता है। ऐसा ही दृश्य भोपाल की एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। 

जैसे ही उनकी नजर सामने दर्शक दीर्घा में बैठें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पड़ी, उन्होंने तुरंत मंच से नीचे उतरकर दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़ा और उन्हें सम्मानपूर्वक मंच पर ले जाकर पास में बैठाया।

PunjabKesariइस दृश्य को देखकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने दोनों नेताओं के इस आपसी सम्मान और शालीनता की सराहना की। यह क्षण ना केवल राजनीति में एक सकारात्मक संदेश देने वाला था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि व्यक्तिगत संबंध और सार्वजनिक मर्यादा राजनीति से कहीं ऊपर होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News