MP के इस जिले में 10 हजार लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे 1250 रुपये! इस वजह से कट गए नाम !

Sunday, Aug 24, 2025-03:38 PM (IST)

MP Desk: मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना एक बड़ी योजना है जिससे बीजेपी को चुनावों में लाभ भी हुआ है लेकिन अब इस योजना से जुड़ी एक बडी खबर सामने आई है जिसको लेकर बहनों में हलचल है। दरअसल शासन की इस महत्वकांक्षी योजना में बहनों के नाम कट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक राजगढ़ जिले के पोर्टल से 10 हजार लाडली बहनों के नाम काटे जा चुके हैं यही नहीं 1300 से अधिक महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने गलती से गलत ओटीपी डाल दिए जिसके कारण वो भी इस योजना का लाभ से वंचित हो गई है।  जिन लाडलियो के नाम कटे हैं या कट गए हैं उन्हें अब महीने  में  मिलनी वाली 1250 रुपए की राशि नहीं मिल रही है। जिससे बहनों के लिए चिंता की बात हो गई है 

हालांकि इसको लेकर विभाग ने तर्क भी दिया है । विभाग के मुताबिक 10 हजार नाम ऐसे हैं, जिनमें 60 वर्ष की आयु महिलाएं पार कर चुकी हैं। जिसके कारण पोर्टल से अपने आप ही उनके नाम हट रहे हैं जबकि 1300 महिलाओं के नाम पोर्टल से ओटीपी के कारण हटे हैं।

आपको बता दें कि  मौजूदा समय में राजगढ़  जिले में करीब 2 लाख 96 हजार बहनों को योजना का लाभ मिल रहा है । कुछ नाम ऐसे भी हैं जो पात्रता तो पूरी करते हैं लेकिन इसके बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा इन सबके बीच लाडली बहनों को अभी भी उम्मीद है कि शासन और प्रशासन योजना का लाभ दिलाने के लिए कुछ करेगा।  

हालांकि यहां गौर करने वाली बात है कि सीएम मोहन यादव ने नरसिंहगढ़ दौरे के दौरान कलेक्टर को छूटे हुए नामों को जोड़ने के निर्देश दिए थे लेकिन इस दिशा में अभी कोई काम नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News