एग्जाम देने जा रहा था छात्र, तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

Friday, Jul 18, 2025-02:14 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। छात्र कॉलेज का एग्जाम देने जा रहा था, घटना गुरुवार की है। आठ मील के पास तेज रफ्तार बस ने छात्र को टक्कर मार दी, घायल को निजी अस्पताल में ले जाया गया यहां पर एमवाय अस्पताल में छात्र को भर्ती कराया गया, यहां पर उसकी मौत हो गई। 

सूचना पर तत्काल खुड़ैल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। छात्र का नाम गौरव है जो बाइक से गुजराती कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रहा था और तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। 

गौरव को सिर में गंभीर चोट आई थी पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना परिजनों को दी। इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News