शख्स ने प्राइवेट पार्ट में पहनी अंगूठी, सूजन आने पर फंसी, डॉक्टर बोले- देर होती तो काटना पड़ता

Monday, Sep 15, 2025-07:01 PM (IST)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर अपने प्राइवेट पार्ट में लोहे की अंगूठी पहन ली। डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाया था कि ऐसा करने से उसकी बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी। लेकिन नुस्खा भारी पड़ गया और युवक की जान पर बन आई।

 

बीमारी से परेशान युवक बना शिकार

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक के जाटलूर इलाके का रहने वाला यह युवक (उम्र 30-35 साल) कई दिनों से बुखार और सिरदर्द से परेशान था। इलाज के लिए वह एक झोलाछाप डॉक्टर के पास गया। वहां से उसे गलत सलाह मिली और युवक ने बाजार से अंगूठी खरीदकर गुप्तांग में पहन ली।

 

बढ़ती सूजन और फैलता संक्रमण

कुछ ही दिनों में प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द, जलन और सूजन शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर जब युवक वापस उसी डॉक्टर के पास पहुंचा, तो उसने इलाज करने से ही मना कर दिया। मजबूर होकर युवक पहले ओरछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, लेकिन वहां संसाधनों की कमी के चलते इलाज संभव नहीं हो सका। सड़क की खराब हालत के कारण एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाई। अंततः 8 सितंबर को किसी तरह जिला अस्पताल लाया गया।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने समय रहते बचाई जान
नारायणपुर जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिमांशु सिन्हा, डॉ. धनराज सिंह डरसेना और डॉ. शुभम राय की टीम ने मिलकर युवक का ऑपरेशन किया। डॉ. सिन्हा ने बताया कि अंगूठी निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि प्राइवेट पार्ट में गंभीर सूजन और तेजी से फैलता संक्रमण था। टीम ने कड़ी मशक्कत कर अंगूठी को सुरक्षित निकाल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News