राजधानी भोपाल और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में इस समय होगें करवा चौथ की रात चांद दर्शन ,जाने सही समय
Friday, Oct 10, 2025-12:06 AM (IST)

भोपाल (डेस्क): इस बार पति की लंबी आयु का व्रत पर्व करवा चौथ शुक्रवार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेती हैं और रात्रि में चांद के दर्शनों के बाद ही व्रत पारायण करती हैं । वहीं सारा दिन निर्जला रहने के बाद शाम को सबसे ज्यादा इंतजार चांद का रहता है । तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में कब होगा चांद की दीदार..
राजधानी भोपाल में करवा चौथ का चांद रात 8:26 मिनट पर दिखेगा। एमपी में चंद्रोदय का सही समय 8 बजकर 10 मिनट है और राजधानी भोपाल में चंद्रोदय रात्रि 8:13 मिनट को होगा। जबकि प्रदेश के 10 बड़े शहरों में चांद निकलने का समय कुछ इस तरह से है-