BJP सरकार OBC समाज को 27% आरक्षण देना ही नहीं चाहती, सरकार के वकील लगातार कोर्ट में समय माँगकर मामले को टाल रहे –सिंघार

Friday, Oct 10, 2025-02:11 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):मध्य प्रदेश के ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को लेकर राजनीति का दौर जारी है। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसको लेकर  सरकार पर निशाना साधा है। सिंघार ने कहा है कि भाजपा सरकार का असली ओबीसी-विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो गया है। 27% ओबीसी आरक्षण के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं कहा है —“हमने इस केस को प्राथमिकता में रखा है, लेकिन वकील बार-बार समय माँग रहे हैं, यह दुखद है।”

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट के इन शब्दों से साफ़ तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देना ही नहीं चाहती। इसी कारण सरकार के वकील लगातार कोर्ट में समय माँगकर मामले को टालते जा रहे हैं।

लिहाजा नेता प्रतिपक्ष के हमले ने एक बार फिर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है और सरकार की नियत पर सवाल उठाए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News