मध्य प्रदेश के नामी बिजनेसमेन हादसे में बाल-बाल बचे, जिस प्लेन में बैठे थे, वो अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा

Thursday, Oct 09, 2025-04:57 PM (IST)

भोपाल (डेस्क): मध्य प्रदेश के  के बड़े उद्योगपति प्लेन हादसे में बाल-बाल बच गए है। सुबह के समय पेश आए इस हादसे से हड़कंप मच गया। हादसा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हुआ जब उड़ान भरते समय एक प्राइवेट प्लेन अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुसा गया।  इस हादसे में प्लेन के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन को बहुत हानि  पहुंची है। बताया जा रहा है कि प्लेन में मध्यप्रदेश के बड़े उद्योगपति सवार थे।

हालांकि प्लेन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्री पैड कंपनी जो सोम डिस्टलरीज की सब्सिडियरी कंपनी है, उसके एमडी अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू और SBI अफसर सुमित शर्मा थे। दोनों पायलट और एक क्रू टेक्नीशियन भी मौजूद था । दरअसल, अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के कार्य का जायजा लेने भोपाल से फर्रुखाबाद पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News