पति को छोड़ 9 वर्षीय बेटे के साथ प्रेमी से मिलने पाकिस्तान बार्डर पहुंच गई ग्वालियर की महिला, लेकिन प्रेमी ने किया कांड
Wednesday, Oct 08, 2025-03:07 PM (IST)

ग्वालियर (डेस्क): मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक विवाहित महिला प्रेमी से मिलने पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, महिला की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने सीमाओं पर मिलने का वादा किया था। यहीं नहीं महिला ने पति को छोड़ने तक का फैसला कर लिया और पति को सोता देखकर अपने 9 साल के बेटे को भी साथ ले गई।
सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी
पुलिस के अनुसार महिला मूल रुप से अमृतसर (पंजाब) की रहने वाली है। उसकी ससुराल डबरा में है। सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक अनजान युवक से हुई, जिसने खुद को अमृतसर का बताकर उससे शादी के वादे किए।
पति को सोता छोड़ 9 वर्षीय बेटे के साथ लेकर घर से निकली,पाकिस्तान बार्डर पर पहुंची
महिला झांसे में आ गई और अपने पति तक को छोड़ने का फैसला कर लिया। तीन महीने पहले बेटे को पढ़ाने का बहाना बनाकर किराए के मकान में आ गई। 24 अगस्त को वह अपने पति को सोता छोड़ बेटे के साथ प्रेमी से मिलने के लिए रवाना हो गई। लेकिन महिला की आने का पता चलता ही आशिक मोबाइल बंद कर लापता हो गया। इस धोखे से महिला अमृतसर,गुरदासपुर में भटकती रही। इस दौरान उसने गुरुद्वारों में ही पनाह ली और वहीं रही।
पुलिस ने होशियारी से लिया काम, इंस्टाग्राम पर की दोस्ती
वहीं बहोड़ापुर थाने के हवलदार जयराम यादव ने बताया कि महिला अपना मोबाइल ले गई थी, कभी कभार वाईफाई से इंटरनेट चला रही थी, जिससे उसकी इंस्टाग्राम आईडी चल रही थी । हवलदार ने अपनी पहचान छिपाकर इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की और बातें शुरु की। जब महिला को विश्वास हो गया तो उसने बताया कि वो पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक गांव में है, लेकिन वो कहनुवान आकर मिल सकती है। इसी बीच हवलदार अपने साथ महिला के पति और ससुराल वालों को लेकर कहनुवान पहुंचा और कुलविंदर और उसके बेटे को घरवालों को सौंप दिया औऱ इस तरह से महिला को वापिस अपना घर मिला।