दिनदहाड़े भीड़ के बीच युवती की हत्या! पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंचे युवक ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार! लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

Thursday, Oct 02, 2025-08:48 PM (IST)

अंबिकापुर (डेस्क ):अंबिकापुक में दशहरे के दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवती की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी युवक अचानक पेट्रोल पंप पहुंचा और युवती पर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

आरोपी ने करीब 20-25 बार युवती वार किया किए

युवक पेट्रोल भराने के बहाने वहां पहुंचा था। जब युवती उसके पास पहुंची तो बाइक से चाकू निकालकर उस पर वार किया। युवती भागने लगी तो युवक ने उसे दौड़ाया और ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार से जान ले ली । आरोपी ने करीब 20-25 बार युवती वार किया किए । मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ाया और पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।यह पूरी वारदात  पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के पीछे  प्रेम संबंध का विवाद  सामने आ रहा है।

युवती जान बचाकर भागने लगी तो उसे सड़क पर दौड़ाया

लड़की विद्यावती उर्फ भारती टोप्पो चोपड़ापारा काली मंदिर के बगल में श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में काम करती थी। जब वो काम कर रही थी तो ग्राम भुलसीकला का योगेंद्र पैंकरा बिना नंबर की बाइक से वहां पहुंचा। उसने युवती को पेट्रोल भरने कहा। युवती जैसे ही उसके पास पहुंची, उसने बाइक से चाकू निकालकर युवती पर वार कर दिया। युवती जान बचाकर भागने लगी लेकिन उसने युवती को दौड़ाया लेकिन से युवती चिकन सेंटर के पास सडक़ पर गिर गई। इसके बाद युवक ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करके  हत्या कर दी।

युवती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं वारदात के बाद  लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की बात आ रही सामने

खतरनाक कांड की ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की बात सामने आ रही है क्योंकि दोनों एक ही जिले के रहने वाला हैं। लिहाजा पुलिस कत्ल के पीछे की वजह तलाश करने में जुट गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News