स्कूल में 12वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र को नशीली सिरप पीने से रोका तो गुस्साए छात्र ने कोचिंग से लौटते चाकू से किए 10 वार, हालत गंभीर
Friday, Oct 10, 2025-07:01 PM (IST)

कैलाश लालवानी (शहडोल): शहडोल जिले के जयसिंहनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है । जहाँ कोचिंग से लौट रहे छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 10 वार कर दिए गए। बताया जा रहा है कि ये हमला दो छात्रों के बीच नशीली सिरप पीने को लेकर हुए विवाद का नतीजा है।घटना जनकपुर रोड बायपास स्थित मॉडल स्कूल के पास की बताई जा रही है । जहां एक घटना से सन्नाटा और अफरा-तफरी फैल गई...
जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सीएम राइस स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्र और 11वीं के छात्र के बीच बीते दिनों विवाद हुआ था। दरअसल, 12वीं के छात्र ने आरोपी छात्र को स्कूल परिसर में कोरेक्स सिरप पीने से मना किया था, जिस पर झगड़ा हो गया,मामला यहीं खत्म नहीं हुआ । आरोपी छात्र ने मौका पाकर कोचिंग से लौट रहे 12वीं के छात्र पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। लगातार 10 वार करने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्र को जयसिंहनगर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत फिलहाल नाज़ुक बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने MLC (मेडिको-लीगल केस) करने से इंकार कर दिया। यहाँ तक कह दिया कि अगर दबाव बनाया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे। मामला बढ़ने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन आमने-सामने आ गए, जिसके बाद तनाव का माहौल बन गया।
वहीं इस वारदात पर शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि जयसिंहनगर में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।