राजगढ़ में सुबह-सुबह कांड से सनसनी, स्कूल जाते छात्र के साथ 3 नकाबपोश बदमाशों ने किया कांड
Wednesday, Oct 08, 2025-02:09 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह):राजगढ जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश से पहले की नई घटना सामने आ जाती है। ताज़ा मामला सुबह-सुबह स्कूल जाते छात्र पर ब्लेड से हमला करने का सामने आया है। घटना को सुबह आठ से नौ के बीच की है जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल जाते छात्र पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया। छात्र ने घटना स्थल पर फोन करते अपने मित्र की सहायता से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
छात्र का कहना है कि वो स्कूल जा रहा था इसी दौरान ये घटना हुई। तीन नकाबपोश गाड़ी में आते हैं और उस पर हमला कर देते हैं। वहीं छात्र का कहना है कि तीनों ने नकाब पहन रखा था जिसकी वजह से वो पहचान नहीं पाया। वहीं इस हमले का बाद थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
वहीं पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में है। राजगढ़ में इस तरह से किसी स्कूल जाते छात्र पर हमला करने का यह पहला मामला है। सुबह सुबह हुए इस मामले से हड़कंप हैं । लिहाजा पुलिस इस पूरे मामले में हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है