ट्रिपल आईटी संस्थान के इंजीनियरिंग छात्र का हिला देने वाल कांड, 36 छात्राओं के बना डाले 1 हजार अश्लील फोटो और वीडियो,फैली सनसनी

Wednesday, Oct 08, 2025-09:23 PM (IST)

रायपुर (डेस्क): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी (IIIT-NR) संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र के लैपटॉप से 36 छात्राओं के करीब 1 हजार अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए। यह मामला सामने आते ही संस्थान प्रशासन, पुलिस और साइबर सेल में खलबली मच गई है।

छात्र के कारनामे से संस्थान में मचा हड़कंप

सूत्रों के अनुसार, लैपटॉप की जांच के दौरान कई फोल्डर मिले जिनमें छात्राओं के गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए फोटो और वीडियो थे। बताया जा रहा है कि छात्र ने ये सामग्री हॉस्टल और कैंपस के विभिन्न स्थानों पर छिपे कैमरों से रिकॉर्ड की थी। छात्र ने अपने ही कैंपस की 36 छात्राओं के अश्लील फोटो एआई की मदद से बनाए है, इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के इस छात्र की इस हरकत से हर कोई हैरान है

जिला बिलासपुर का रहने वाला है छात्र

जानकारी के अनुसार छात्र जिला बिलासपुर का रहने वाला है। कुछ छात्राओं ने छात्र की प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत के बाद छात्र के कमरे की तलाशी ली गई थी। इस दौरान उसके लैपटॉप और फोन में कैंपस में पढ़ने वाली 36 छात्राओं के 1000 से अधिक अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं।

इस कांड के बाद पुलिस की टीम भी पहुंची।हालांकि जानकारी ये भी है कि प्रबंधन की तरफ से छात्र के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। इंजीनियरिंग छात्र के लैपटॉप से बरामद छात्राओं के अश्लील फोटो केस की जांच ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ कर रही है।

प्रशासन ने तत्काल आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है और लैपटॉप साइबर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह डेटा सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर अपलोड तो नहीं किया गया

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News