घर से परीक्षा देने की बात कहकर निकली छात्रा पेड़ से लटकी मिली! बैग से बरामद हुई प्रेग्नेंसी किट,सनसनी

Sunday, Sep 28, 2025-07:19 PM (IST)

शिवपुरी (डेस्क): मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। परीक्षा देने घर से निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली। छात्रा के बैग से जो सामान मिला, उसने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। पुलिस को बैग में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट बरामद हुई है। छात्रा घर से परीक्षा देने के लिए कॉलेज जाने का बोलकर निकली थी। शव के पास कॉलेज बैग में मार्कशीट के साथ प्रेग्नेंसी किट मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

घर से कॉलेज पेपर देने की बात बोलकर निकली

युवती बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी  और घर से कॉलेज पेपर देने की बात बोलकर निकली थी।  शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसके  पिता ने फोन किया, छात्रा ने कहा कि वो अपनी सहेली के घर है कुछ देर में घर आ जाएगी। लेकिन देर  रात जब फिर फोन किया तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद परिजन तलाश करते रहे लेकिन रात में छात्रा का कुछ पता नहीं चला।

बैग में मिली प्रेग्नेंसी किट से उठ रहे सवाल

अगले दिन यानी रविवार सुबह सीएमओ कोठी के पीछे खाली पड़े प्लॉट पर पेड़ से युवती का शव लटकता देखा गया जिससे सनसनी फैल गई।  पुलिस मौके पर पहुंची तो पास ही उसका स्कूल बैग था  । लेकिन जब पुलिस ने  बैग की जांच की तो हैरान रह गई। पुलिस को छात्रा के बैग से प्रेग्नेंसी किट भी मिली है जिसके कारण कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। हालांकि छात्रा की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है। लिहाजा पुलिस हर एंगल से मामले  की तफ्तीश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News