गरबा खेलने घर से निकली युवती की लाश दोस्त के कमरे में मिली! 2 दिन से थी लापता, बदबू आई तो हुआ खुलासा!

Thursday, Oct 02, 2025-02:26 PM (IST)

देवास (MP DESK): मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती घर से गरबा खेलने के लिए निकली थी, लेकिन दो दिन बाद उसकी लाश एक युवक के कमरे में हाथ-पैर बंधे हुए मिली है। प्रारंभिक जांच में युवती की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना स्थल पर जुटी हुई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती कमरे में कैसे पहुंची और उसके साथ क्या हुआ।

वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब किराए के मकान में दो दिन से लापता युवती का शव बरामद हुआ। मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों को कमरे से बदबू आनी शुरु हुई। कमरा एक लड़के ने किराये पर ले रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस और जब  ताला तोड़कर नजारा देखा तो वो भी दंग रह गई। कमरे में एक युवती का लाश थी जो बुरी तरह से सड़ चुकी थी। दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे। युवती की पहचान लक्षिता चौधरी तौर के तौर पर हुई है ।

ये युवती दो दिन पहले ही घर से गरबा खेलने के लिए निकली थी । एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही एक युवक को हिरासत में लिया है। ये वही युवक है  जिसके कमरे से युवती की लाश मिली है। जानकारी सामने आई है कि चार सालों से युवती की उससे जान पहचान थी।

आरोपी मनोज चौहान की युवती से चार सालों से पहचान

जिस मकान में युवती का शव मिला है, वो शांतिलाल सिसोदिया का है और मनोज चौहान नाम के शख्स ने किराए पर लिया है । आरोपी मनोज निजी कंपनी में काम करता है और उसकी युवती से 4 साल से जान-पहचान थी। आशंका जताई जा रही है कि, युवती के हाथ-पैर बांधकर ड्रम में भरे पानी में डूबाकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मनोज चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News