गुजराती समाज के गरबे में सज-धजकर पहुंच गई महिला पुलिस! बोली-बड़ी मुश्किल से 1 घंटा गरबा की अनुमति मिली! खूब धमाल मचाया!
Sunday, Sep 28, 2025-04:56 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में तब माहौल कुछ और ही खास बन गया जब गुजराती समाज के गरबों में महिला पुलिस ने मौजूदगी दर्ज कराई। खंडवा में वृहद गुजराती समाज के नवरात्र उत्सव में जब खण्डवा महिला पुलिस की पूरी टीम पारंपरिक परिधान में यहां गरबा करने आई तो दृश्य ही अलग स्तर का बन गया । पूरा समाज उनके प्रति कृतज्ञ हो गया जब उन्होंने कहा कि " हमारे ड्यूटी पर रहने से ही आप अच्छे से गरबा कर पा रहे है, हमें इसमें ज्यादा खुशी मिलती है।
यह कोई पूर्व निर्धारित भी नहीं था। अचानक शुभ मोती कॉम्प्लेक्स के भव्य सभागार में वृहद गुजराती समाज के नवरात्री उत्सव में गरबा रास चल रहा था तभी अचानक गरबा की पारम्परिक वेशभूषा में सजी-धजी कुछ अपरिचित महिलायें वहां आई। सब सोच रह थे कि आखिर ये कौन हैं।
तभी उन्होंने खुद ही अपना परिचय दिया और बताया कि वो सभी पुलिस विभाग में पदस्थ है, कोई इंस्पेक्टर तो कोई किसी ओर महत्वपूर्ण पद पर। बड़ी मुश्किल से एक घंटा गरबा की अनुमति मिली है, लेकिन बारिश और आंधी तूफ़ान के चलते और कहीं गुंजाइश नहीं दिखी।
जानकारी थी कि गुजराती समाज का बहुत पारम्परिक -पारिवारिक गरबा चल रहा है तो हम इसमें शामिल होने पहुंच गये। ऐसा सुनते ही पूरे समाज ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद महिला पुलिस गरबा में इस तरह रम गई जैसे वे इसी समूह का हिस्सा हों।
समाज के अध्यक्ष डॉ सतीश श्रॉफ ने महिला पुलिस अधकारियों का आत्मीय स्वागत किया। इंस्पेक्टर सुलोचना गहलोत के नेतृत्व में महिला पुलिस की इस टीम में विभिन्न थानों में अलग अलग पदों पर पदस्थ महिला अधिकारी शामिल थी। उन्होंने अपने भाव इस तरह व्यक्त किये " ये एक घंटे का गरबा हमारे लिए नौ दिन के गरबे के बराबर है... पूरे साल भर याद रहेगा... क्योंकि हम लोग ड्यूटी पर रहते है तो नौ दिन संभव नहीं है। लिहाजा खंडवा महिला पुलिस का ये रुप देखकर सभी हैरान भी थे और खुश भी थे।