गरबा आयोजनों से पहले मंत्री उषा ठाकुर की परिजनों को बड़ी नसीहत, लव जिहाद को लेकर भी किया सतर्क

Friday, Sep 19, 2025-07:15 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : गरबा पंडालों में होने वाले कार्यक्रमों से पहले मध्य प्रदेश की भाजपा विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गरबा खेलने वाली बच्चियों के माता-पिता को नसीहत के साथ ही आग्रह किया है कि माता-पिता ही बच्चों के संस्कार देते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए उनके बच्चे किस तरह के कार्य कर रहे हैं और किस तरह की वेशभूषा पहन कर आयोजनों में जा रहे हैं। सभी अभिभावक सजग हो और सचेत हो। लव जिहाद जैसी घटनाएं इस देश में न हो इसके लिए चिंतित हो।

भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने गरबा आयोजकों को लेकर कहा है कि वे भी सारी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें। बेहूदे गीतों और बेहूदे भेष भूषा के साथ इस पवित्र त्योहार सात्विकता को भंग न किया जाए। इस शक्ति के साधना के पर्व को मंनोरंजन का साधन न मानें।

मंत्री ने गरबा खेलने आने वाली बालिकाओं के माता-पिता से भी आग्रह किया है कि वह पूरी तरह से अपने बच्चों पर ध्यान रखें ऐसा कोई कार्य न करें जिसके कारण समाज में एक गलत संदेश जाए क्योंकि माता की आराधना का पर्व होता है भक्ति का पर्व होता है उसे हमें भक्ति और आराधना के साथ ही बनाने की आवश्यकता है। गरबा पंडालों में में गैर हिंदुओं की एंट्री पर उन्होंने हिंदू संगठनों व गरबा पंडालों के संचालकों को हिदायत दी है कि बिना पहचान पत्र के किसी को एंट्री न दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News