महिला बोली-भूत बुला रहा था इसलिए जंगल आई, सिंगरौली में दो दिन से लापता महिला को पुलिस ने ढूंढ़ा

Saturday, Sep 27, 2025-09:59 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इलाज कराने गई एक महिला नेहरू चिकित्सालय परिसर से अचानक लापता हो गई. पुलिस ने 2 दिन बाद महिला को ढूंढ़ लिया.महिला मानसिक रूप से कमजोर है जिसका पिछले 1 माह से इलाज चल रहा है.

घटना 23 सितम्बर की है.महिला का नाम नववरन जायसवाल(43 वर्ष) है.बनौली निवासी वीरेंद्र जायसवाल करीब साढ़े 9 बजे हॉस्पिटल में पर्ची कटा रहे थे.पर्ची कटाने के बाद बाहर आए तो पत्नी नहीं दिखी.इधर उधर पता करने के बाद उन्होंने विंध्यनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

SP मनीष खत्री ने मामले को गंभीरता लेकर 4 अलग - अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिए थे.पुलिस ने महिला की तलाश के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर कई पार्कों और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखे.2 दिन बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से महिला को जंगल से सुरक्षित बरामद किया.महिला ने बताया कि उसे भूत बुला रहा था इसलिए जंगल गई.

इस मामले में SP ने 10 हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की थी। कार्यवाही में विंध्य नगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह, जितेंद्र सेंगर और टीम की सराहनीय भूमिका रही.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News