मुरैना में प्लॉट विवाद का LIVE सीन: नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ VIRAL!
Wednesday, Oct 01, 2025-01:13 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्लॉट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में अवैध हथियार से फायरिंग हुई। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग प्रमोद निगम और उनके परिवार पर की गई, जो अपने प्लॉट का निर्माण कराने पहुंचे थे।
आरोप है कि निजी गांव निवासी मानुआ कंसाना और उसके बेटे ने फायरिंग की। यह वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के सामने हुई।
फरियादी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।