मुरैना में ऑनर किलिंग! पिता ने बेटी को गोली मारकर नदी में फैंकी बॉडी! अनजान काल से खुलासा! शव बरामद!

Sunday, Sep 28, 2025-06:19 PM (IST)

मुरैना (रानू शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र शिवनगर निवाशी दिव्या की हत्या करके परिजनों ने रात के अंधेरे में ही नदी में शव को नदी में फेंक दिया ताकि किसी को घटना का कोई पता न लग सके। परिजनों के छुपाए गए सारे राज एक कॉल ने उजागर कर दिए है।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को एक अनजान नंबर से एक कॉल आया था। काल पर सूचना दी गई थी कि शिव नगर निवासी बंटू सिकरवार के घर से चार दिन पहले गोली की आवाज सुनाई दी थी।उसके बाद से ही उनकी 19 वर्षीय बेटी दिव्या सिकरवार नजर नहीं आ रही है।सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस एक्टिव हुई और सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने तत्काल शिव नगर स्थित बंटू सिकरवार के घर पहुंच कर देखा तो घर खाली था। सिर्फ बंटू सिकरवार घर में मौजूद था।जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

PunjabKesari

पुलिस को बताया है कि बेटी की अंदर वाले कमरे में गोली से मौत हुई, उसके बाद मेरे गांव गलेथा के पास से गुजरने वाली कुंवारी नदी में शव को बोरे में बंद करके  बहा दिया। लिहाजा पुलिस ने तत्काल कुंवारी नदी के किनारे पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, और युवती के शव को बरामद कर लिया है । 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ये सफलता मिली है। प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने गोली मारकर बेटी को मौत के घाट उतारा है, लिहाजा पीएम रिपोर्ट आने के बाद और भी तस्वीर साफ होगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News