जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने गई पुलिस, बचने के लिए नदी में कूदा युवक, दूसरे दिन मिला शव

Thursday, Oct 02, 2025-03:40 PM (IST)

मुरैना/नूराबाद (रोहित शर्मा) : मध्य प्रदेश के मुरैना में जुआ पकड़ने गई पुलिस की दबिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पुलिस को देख भागते समय गांव का युवक भारत गुर्जर आसन नदी में कूद गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मछुआरों की टीम ने उसका शव बरामद किया। घटना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के चौखुटी गांव की है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार देर रात नूराबाद थाने का घेराव कर दिया। गुरुवार को परिजन और ग्रामीण शव को थाना परिसर में रखकर थाना प्रभारी और आरक्षक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी और आरक्षक को माता विसर्जन की ड्यूटी पर रहना था, लेकिन वे बिना आदेश के चौखुटी गांव में जुआ पकड़ने पहुंचे। अचानक दबिश के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे भारत गुर्जर नदी में कूद गया और उसकी जान चली गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की। वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा पुलिस लापरवाही का नतीजा है। परिजन डैड बॉडी को थाना परिसर में रखकर थाना प्रभारी और पुलिस आरक्षक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News