मैं जा रहा हूं सबकुछ छोड़कर बॉय-बॉय...व्हट्सएप पर स्टेटस लगाकर युवक ने की खुदकुशी, नदी में मिली लाश
Thursday, Oct 02, 2025-04:04 PM (IST)

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां भरहुत नगर निवासी बृजेश गुप्ता ने आत्महत्या करने से पहले अपने अंतिम पलों का वीडियो बनाया और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया और उसके बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वीडियो के कुछ ही मिनट बाद हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, वीडियो में “बाय-बाय” कहने के कुछ ही मिनटों बाद बृजेश गुप्ता माधवगढ़ पुल से टमस नदी में कूद गया। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और लोग हैरान रह गए।जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बृजेश अपनी बुलेट बाइक से माधवगढ़ पुल पर पहुंचा। उसने बाइक खड़ी की और पुल पर टहलते हुए मोबाइल पर एक छोटा सा 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा, 'मैं जा रहा हूं सबकुछ छोड़कर, न मुझे किसी चीज का टेंशन न मुझे किसी चीज का... बाय-बाय'। बृजेश ने वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया और उसके कुछ देर बाद नदी में छलांग लगा दी है।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।