शादी नहीं हो रही थी तो 1.80 लाख देकर युवक लाया दुल्हन! शादी के 12 दिन बाद ही छत्त से लगी भागने, पड़ोसियों ने पकड़ा!

Sunday, Sep 28, 2025-11:42 PM (IST)

(डेस्क) टीकमगढ़ में युवकों की शादी ने होना एक बडी समस्या बनती जा रही है। अगर किसी माध्यम से शादी हो भी रही है तो उसमें फ्राड हो रहे हैं। इस क्रम में टीकमगढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के बाद दुल्हन घर से भागने की फिराक में थी। छत के रास्ते भाग रही दुल्हन को जब पड़ोसियों ने पकड़ लिया, तो वहां जोरदार हंगामा मच गया। विवाह के नाम पर ठगी का शिकार हुआ युवक परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़ित युवक के मुताबिक 1 लाख 80 हजार रूपये देकर उसने मंदिर में शादी की थी।

1 लाख 80 हजार रूपये लेकर रचाई थी शादी

मोहल्ला मझपुरा के रहने वाले मनीष जैन ने बता कि वो 41 साल का है और उसका विवाह नहीं हुआ था। विधवा मां की सेवा के लिए वह शादी करना चाहता था। उसके दोस्त मनोहर और रामस्वरूप लोधी ने अपनी परिचित अन्य महिला के साथ मिलकर उसकी शादी कराने की बात कही थी। इन सबने अनसुइया नाम की लड़की से उसकी शादी की बात कराई थी। शादी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए देना तय हुआ था। 11 सितंबर को ये सभी लोग टीकमगढ़ आए और कोर्ट मैरिज का आवेदन देकर कुण्डेश्वर में विवाह कराया । शादी होने के बाद वो अपने काम पर चला गया  लेकिन 23 सितंबर को दुल्हन छत से कूदकर भाग रही थी। दुल्हन पैसे लेकर भागने की फिराक में थी, लेकिन पड़ोसियों  ने उसे पकड़ लिया और सूचना दी।

उसने पत्नी अनसुइया से भागने की वजह पूछी तो उसने  बताया कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। पति मनीष ने कहा कि  24 सितंबर को उसने मनोहर और रामस्वरूप लोधी को बुलाकर अनसुइया को उनके साथ भेज दिया। लिहाजा अब मनीष ने एसपी से न्याय की मांग की है। मांग है कि शादी  के लिए दिए 1.80 लाख रुपए वापस कराए जाए और वो अब किसी घटना के लिए जिम्मेवार नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News