घर में चल रही थी होनहार पुत्र की शादी की तैयारी, विदेश से खबर आई कि करंट से बेटा खत्म हो गया!  MP के बेटे को मलेशिया में मौत!

Sunday, Sep 28, 2025-05:23 PM (IST)

सीधी (डेस्क): मध्यप्रदेश के सीधी जिले से संबंध रखने वाले एक युवक के साथ मलेशिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. मलेशिया में इस युवक की करंट लगने से दुखद मौत हो गई है । परिवार को जैसे ही यह खबर मिली घर में मातम पसर गया। इस हादसे का एक और दुखद पहलू ये भी है कि 1 महीने बाद ही नवंबर में उसकी शादी होनी थी। बेटे के जाने के साथ ही घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक  सीधी के सिहावल जनपद के सुनील के साथ ये हृदय विदारक घटना हुई है, शव छह दिन बाद उनके गांव पहुंच गया है। बता देते हैं कि सुनील का सेलेक्शन मर्चेंट नेवी में एक साल पहले ही हुआ था और नवंबर महीने में उसकी शादी भी होनी वाली थी। घटना 23 सितंबर की है। सुनील ड्यूटी पर था और इसी दौरान करंट से उसकी मौके पर मौत हो गई।

22 नवबंर को होनी थी सुनील की शादी

घर की बात करें तो सुनील दो भाईयों में बड़ा था। सुनील एक योग्यता वाला होनहार लड़का था। सब उसकी प्रशंसा करते थे। नौकरी के बाद ही सुनील की शादी तय हुई थी। पूरा परिवार खुशी-खुशी शादियों की तैयारियों में जुटा था। 22 नवबंर को होने वाली शादी को लेकर सभी उत्साह के साथ काम कर रहे थे

घरवाले सदमे में, गांव गम में डूबा 

लेकिन किसी को क्या पता था कि ऐसा दिल को चीर देने वाला वक्त आएगा और जिसकी शादी की तैयारियां वो दिन-रात एक करके कर रहे हैं  उसकी अंतिम विदाई उस दुनिया से करने पड़ेगी। लिहाजा इस बहुत ही दुखद घटना के बाद घरवाले जहां सदमे में हैं वहीं गांव भी गम में डूबा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News