MP पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दिखाई धमकी की असली ताकत, कहा – ‘आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है

Sunday, Sep 28, 2025-01:40 PM (IST)

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एनपी प्रजापति) के बेटे नीर प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में नीर प्रजापति दो युवकों को धमकाते हुए कह रहा है – “आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है, मैं अकेला जाकर घर में घुसकर मारता हूं।”

वीडियो नरसिंहपुर का बताया जा रहा है, जहां एनपी प्रजापति का निवास है। नीर के साथ उसका चचेरा भाई अमित प्रजापति उर्फ अम्मू भी दिख रहा है, जो युवकों के साथ हाथापाई करता है। घटना 10 सितंबर की है। सूत्रों के मुताबिक, नीर ने दोनों युवकों को घर बुलाया था ताकि उन्हें “समझाया” जा सके। युवकों ने बताया कि कुछ दिन पहले अम्मू प्रजापति से उनका होटल में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक हाथ बांधे खड़े हैं, और नीर प्रजापति लगातार गालियां दे रहा है। वहीं, अम्मू प्रजापति ने भी उन्हें पीटा। घटना के दौरान एनपी प्रजापति भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो ने नरसिंहपुर जिले में हड़कंप मचा दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं। पीड़ितों ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग एनपी प्रजापति के बेटे की गुंडागर्दी पर चर्चा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News